Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (Central bureau of investigation) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ भ्रष्‍टाचार का मामला दर्ज किया है. एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया है. समीर वानखेड़े ने दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. उस वक्‍त समीर वानखेड़े मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी थे. साथ ही सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो अन्‍य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. दिल्ली, मुंबई, रांची सहित 29 जगहों पर सर्च जारी है.

पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट ने 68 जजों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी थी और इसको लेकर गुजरात सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. लेकिन जिस तरह से प्रमोशन किया गया था उसपर दो डिशियल ऑफिसर नाराज़ थे और इन दोनों ने सुप्रीम में याचिका कर प्रमोशन पर रोक लगाने की मांग की थी. अपनी याचिका में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की तरफ से अपनाए गए तरीके पर सवाल उठाए थे. जिन जजों के प्रमोशन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी इसमें राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार देने वाले जज हरीश वर्मा और केजरीवाल को मानहानि मामले में समन जारी करने वाले जज जयेश एल चोवटिया भी शामिल है. 

HW News,Rahul Gandhi,Congress,BJP,Supreme Court,Gujarat,Harish Hasmukh Verma,High Court,Judge,Defamation,PM Modi,