Lockdown 2.0 पर PM Modi का प्लान साफ है- जिंदगी पहले, Economy बाद में
Breaking ViewsApril 26, 2020
19
00:07:226.77 MB

Lockdown 2.0 पर PM Modi का प्लान साफ है- जिंदगी पहले, Economy बाद में

देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ये तो पहले ही लग रहा था कि लॉकडाउन बढ़ेगा, लेकिन उम्मीद थी कि पीएम, परेशान लोगों के लिए कुछ राहतों का ऐलान करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पीएम ने अपने संबोधन में जो कहा और नहीं कहा, उन बातों का मर्म समझ लीजिए.