Delhi Election Result: छोटी सी दिल्ली, AAP से गंवाकर BJP ने उसे बड़ी हार बना ली | Quint Hindi
Breaking ViewsFebruary 12, 2020
2
00:07:226.78 MB

Delhi Election Result: छोटी सी दिल्ली, AAP से गंवाकर BJP ने उसे बड़ी हार बना ली | Quint Hindi

बीजेपी के धुआंधार चुनावी जगरनॉट के बावजूद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार CM, इसका मतलब साफ है कि दिल्ली में बीजेपी को हिंदुओं ने ही हराया है!

बीजेपी की ज़ुबान में कहें तो उसने गद्दारों का साथ दे दिया.
हालंकि हम मानते हैं कि बीजेपी के लिए राज्यों के चुनाव अलग हैं और जब मोदी का PM वाला का चुनाव होता है वो एक अलग गेम है. दिल्ली के नतीजों से ऐसा कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि 2024 में क्या होगा, लेकिन उसके पहले बीजेपी का बाकी राज्यों के चुनावों में क्या होगा ये सवाल उठना अब लाजमी है. मोदी जी पर ओवर डिपेंडेन्स बीजेपी को राज्यों में मदद नहीं कर पा रहा है. और ये बात बीजेपी को और RSS को भी बेचैन कर रही है. भैय्या जी जोशी ने दिल्ली नतीजों के एक दिन पहले जो कहा है, उसकी बीजेपी में बड़ी चर्चा है. उन्होंने कहा की हिंदू और बीजेपी एक दूसरे के पर्याय नहीं हैं. बीजेपी का विरोध हिंदुओं का विरोध नहीं है. क्या ये अरविंद केजरीवाल का एंडॉर्स्मेंट है?

बीजेपी के धुआंधार चुनावी प्रचार के बावजूद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार CM, इसका मतलब साफ है कि दिल्ली में हिंदुओं ने भी बीजेपी को वोट नहीं दिया. दिल्ली चुनाव नतीजों में AAP के जीत के मायने और बीजेपी पर इसके असर को समझिए...