यूपी में SSF को खास पावर, क्यों पड़ी स्पेशल फोर्स की जरूरत?
Big Story HindiSeptember 15, 2020
275
00:13:1012.1 MB

यूपी में SSF को खास पावर, क्यों पड़ी स्पेशल फोर्स की जरूरत?

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक ऐसा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे लेकर अब बहस शुरू हो चुकी है. इसके मुताबिक अब यूपी में एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जिसके पास कुछ स्पेशल पावर होंगी. यानी इस फोर्स को किसी को भी गिरफ्तार करने के लिए वारंट की जरूरत नहीं होगी. साथ ही बिना सर्च वारंट के तलाशी भी ले सकती है. लेकिन अब इसे यूपी में अपराध के कम करने के अलावा सरकार के एक हथियार के तौर पर देखा जा रहा है. लोग इसके गलत इस्तेमाल की भी आशंका जता रहे हैं.

अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि UP सरकार को स्पेशल फोर्सेज एक्ट लागू करने की जरूरत पड़ गई? इससे क्या खतरे हो सकते हैं? और विपक्षी नेताओं का इस पर क्या कहना है, इस सब पर ही आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे. पॉडकास्ट में सुनिए लॉयर, रिया घोष को और साथ ही सुनिए समाजवादी के स्पोकेसपर्सन घनश्याम तिवारी को भी.

रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
गेस्ट: वकील रिया घोष और घनश्याम तिवारी, स्पोकेसपर्सन समाजवादी पार्टी
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज