कोरोना महामारी के चलते पिछले दो महीने से भी ज्यादा वक्त से बंद रेल सर्विस के पहिए घूमने शुरू हो चुके हैं. 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ रेल यात्रा शुरू हो चुकी है. लंबे वक्त से अपने घरों के लिए जाने वाले लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसका नतीजा ये रहा कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों में ट्रेन की बुकिंग फुल हो गई.
लेकिन ट्रेन चलने की इस खुशी के साथ ये भी याद रखना जरूरी है कि कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है. देश में लगातार हजारों मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए यात्रा करने के लिए सिर्फ टिकट बुक कर देने से काम नहीं चलेगा. कुछ खास हिदायतें हैं जिनका आपको खयाल रखना होगा..
आज के पॉडकास्ट में हम आपको बताएंगे सरकार के ट्रेन चलाने के फैसले के बारे में हर एक जानकारी, कि सरकार जो स्पेशल ट्रेन चला रही है वो किस-किस रूट पर चल रही हैं. ट्रैवल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है. सरकार और रेलवे की क्या-क्या हिदायतें हैं. इसके अलावा इन स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों का क्या एक्सपीरियंस है उस पर भी करेंगे बात.
आज के पॉडकास्ट में हम आपको बताएंगे सरकार के ट्रेन चलाने के फैसले के बारे में हर एक जानकारी, कि सरकार जो स्पेशल ट्रेन चला रही है वो किस-किस रूट पर चल रही हैं. ट्रैवल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है. सरकार और रेलवे की क्या-क्या हिदायतें हैं. इसके अलावा इन स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों का क्या एक्सपीरियंस है उस पर भी करेंगे बात.