अब तक जिस वॉट्सऐप से आप लोग चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करते आए थे, उससे अब कुछ ही सेकेंड में एक दूसरे को ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है. फेसबुक की कंपनी वॉट्सऐप ने अब ऑनलाइन पेमेंट मार्केट में भी कदम रख लिया है और वो बाकी तमाम पेमेंट ऐप्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.
भारत के UPI इको सिस्टम की जिसकी वजह से हमारी सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स मुमकिन हो पाती हैं. भारत का यूपीआई इकोसिस्टम इस वक़्त बहुत सारे प्लेयर्स यानी ई-कॉमर्स की कपनियां और पेमेंट प्रोवाइडर प्लेटफार्म से भरा पढ़ा है. इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिक्ल के मुताबिक, NPCI की तरफ से मिली इस क्लीयरेंस की वजह से व्हाट्सप्प अब अपने मौजूदा यूजर-बेस के 20 गुना ज़्यादा लोगों तक अपनी सर्विसेज ऑफर कर सकता है. और इस वजह से भारत की रिलायंस इंडस्ट्री के साथ वो अपना एसोसिएशन और मजबूत कर सकता है.
लेकिन व्हाट्सअप को भारत की डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा डेवलपमेंट क्यों कहा जा रहा है? व्हाट्सअप पे के इस्तेमाल करने के तरीकों से लेकर, प्राइवेसी को लेकर उठते हुए सवाल, सभी के बारे में सुनिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज