ऋषि ने कहा अलविदा और फैंस कहते रह गए 'कहीं न जा, आज कहीं मत जा'
Big Story HindiApril 30, 2020
178
00:10:119.37 MB

ऋषि ने कहा अलविदा और फैंस कहते रह गए 'कहीं न जा, आज कहीं मत जा'

ऋषि कपूर के जाने से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश ग़म में डूबा है. इस लॉकडाउन के आलम में हम इरफान खान के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ ही घंटों बाद ऋषि कपूर चले गए. लॉकडाउन की वजह से ऋषि के परिवार वालों को तो दिक्कत हुई हीं, लेकिन मुंबई के जिस अस्पताल में ऋषि का निधन हुआ, वहां उनके फैंस की भीड़ को रोकने लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से लोग चाहते हुए भी अपने चहेते सितारे के अंतिम दर्शन को नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद उनके परिवार वालों और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

आज इस मस्तमौला अभिनेता को याद करेंगे फ़ना और हम तुम में ऋषि कपूर को डायरेक्ट करने वाले कुणाल कोहली और दिल्ली 6 के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ. और साथ ही आप सुनेंगे क्विंट के साथ ऋषि कपूर का आखरी इंटरव्यू जिसमें उन्होंने इस बात को कबूल किया था कि फिल्मों में न सही लेकिन वो ट्विटर के एंग्री यंग मैन हैं.