सावधान! प्याज सिर्फ रुलाता नहीं सरकारें भी गिराता है
Big Story HindiSeptember 25, 2019
26
00:08:387.95 MB

सावधान! प्याज सिर्फ रुलाता नहीं सरकारें भी गिराता है

दिल्ली मुंबई में प्याज के बढ़ते हुए दामों ने रुला रक्खा है. 70 से 80 रूपए किलो. चेन्नई और बेंगलरू में 60 रूपए किलो. लेकिन हैदराबाद में सबसे सस्ता - 40 से 46 रूपए कि.

देश में प्याज के दाम लगभग हर साल बढ़ते हैं. लेकिन इस बार प्याज की कमी कुछ ज्यादा ही दिखने लगी है. इसीलिए अचानक से प्याज की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई राज्यों से प्याज की सप्लाई में कमी आई है. वहीं जमाखोरी भी जमकर हो रही है. देश के कई व्यापारी मौके का फायदा उठाने के लिए गोदामों में कई टन प्याज सस्ते दामों में खरीदकर जमा कर लेते हैं. जिसके बाद इसे कई गुना कीमत पर बाजार में उतारा जाता है. अगस्त और सितंबर के महीने में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई. जिससे प्याज की सप्लाई पर खासा असर पड़ा. देशभर में प्याज सप्लाई करने वाले प्रदेश जैसे- महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश बाढ़ की चपेट में आए. जिसके चलते ट्रकों का संचालन और पानी के रास्ते सप्लाई पर असर पड़ा. जिसके नतीजे अब बाजार में दिख रहे हैं.

यही है आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.