प्रशांत भूषण पर लंबी सुनवाई और 1 रुपये जुर्माना, फैसले के मायने
Big Story HindiAugust 31, 2020
264
00:09:569.13 MB

प्रशांत भूषण पर लंबी सुनवाई और 1 रुपये जुर्माना, फैसले के मायने

एक रुपये के सिक्के की कीमत शायद ही किसी आम शख्स के लिए मायने रखती हो, लेकिन कानून पढ़ने वाले छात्रों को इसकी कीमत अब कई सालों तक याद रहेगी. उन्हें जब वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के अवमानना केस को लेकर बताया जाएगा तो इस एक रुपये के सिक्के का भी जिक्र होगा. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में दोषी करार दिए गए प्रशांत भूषण पर 1 रुपये जुर्माना लगाया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर वो एक रुपया नहीं देते हैं तो उन्हें तीन महीने की जेल काटनी होगी.

भले ही प्रशांत भूषण को इस मामले में दोषी ठहराया गया और उन पर सजा का ऐलान हुआ, लेकिन इसे उनकी नैतिक जीत के दौर पर देखा जा रहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लिया, खुद ही प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया और खुद ही फैसला भी सुनाया. क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट से ही जुड़ा था. अब इस पूरी सुनवाई और फैसले को किस तरह से देखा जाए, इसी पर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे.