पॉडकास्ट:नए ट्रैफिक नियमों को बीजेपी के राज्य नकारेंगे, सोचा न था
Big Story HindiSeptember 12, 2019
17
00:11:5710.98 MB

पॉडकास्ट:नए ट्रैफिक नियमों को बीजेपी के राज्य नकारेंगे, सोचा न था

पार्लियामेंट ने जुलाई के महीने में मोटर व्हीकल्स अमेंडमेंट बिल पास किया, जो सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ा करने का प्रयास करता है. जिसमें शामिल हैं रोड सेफ्टी में सुधार, ऑफ़ कोर्स, और रूल्स तोड़ने पर सख्त जुरमाना, लेकिन बीजेपी के इस बिल को बीजेपी के ही स्टेट्स नकारेंगे, ऐसा सोचा था आपने? नहीं ना?

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में पास किया गया था लेकिन 1 जुलाई 1989 को लागू हुआ था, तब से कई बार इसमें बदलाव किये गए लेकिन यह नया कानून पिछले 30 सालों का सबसे बड़े बदलाव लाने वाला क़ानून है. जिसके तहत बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रूपए का जुरमाना है , ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग का केस है तो 10000 का फाइन और हो सकता है जेल टर्म भी भुगतनी पड़े

कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कई बीजेपी led स्टेट्स हैं मानी यहाँ बीजेपी की सरकार है, अब सेंटर कोई बात कहे और बीजेपी वाले स्टेट्स ही ना माने? इस पर ताज्जुब नहीं होगा तो और क्या होगा? यही है आज की बिग स्टोरी?