पॉडकास्ट | रेप सर्वाइवर को जलाने की जुर्रत सिस्टम को खुली चुनौती
Big Story HindiDecember 05, 2019
75
00:08:177.63 MB

पॉडकास्ट | रेप सर्वाइवर को जलाने की जुर्रत सिस्टम को खुली चुनौती

27 नवंबर 2019 की रात हैदराबाद में जिस तरह से एक लड़की को गैंगरेप के बाद जला दिया गया, उससे पूरे देश में हंगामा मच गया. उसी दिन हैदराबाद के उसी इलाके से एक और महिला का अधजला शव मिला. हालांकि, पुलिस को लग रहा है कि उसने खुदकुशी की थी. पुलिस, प्रशासन से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने फिर कसमें खाईं कि अब हालात बेहतर होंगे, लेकिन हैदराबाद की वारदात के बाद लगभग हर दिन ऐसी खबरें आई हैं, जिसमें किसी महिला को, किसी लड़की को जला दिया गया.

ताजा मामला यूपी के उन्नाव का है, जहां जमानत पर रिहा होकर आए बलात्कार के आरोपियों ने रेप सर्वाइवर को जलाकर मारने की कोशिश की. इसी साल मार्च महीने में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक 23 साल की लड़की ने अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर बलात्कार करने और उसकी फिल्म बनाने का आरोप लगाया था. एफआईआर उन्नाव के नज़दीक रायबरेली जिले की एक लोकल कोर्ट की इंटरवेंशन के बाद दर्ज की गई थी. अपनी FIR में, उस लड़की ने कहा कि जिन दो लड़कों पर उसने रेप का आरोप लगाया है उसमें से एक लड़के के साथ वो लड़की 2018 से रिलेशनशिप में थी, लेकिन वो लड़का उसे सेक्शुअली एक्सप्लॉइट करता था. पहले तो शादी करने की बात करता था लेकिन बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उस लड़की का रेप किया. ऐसे में एक ही सवाल उठता है कि आखिर, ये देश महिलाओं के लिए, बच्चों के लिए कितना सुरक्षित है?

सुनिए पूरा पॉडकास्ट .