बीते 21 अक्टूबर को NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट जारी की. इसमें साल 2017 में देश भर में कितने अपराध दर्ज किए गए, उसका ब्योरा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है.
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस रिपोर्ट में लिंचिंग से जुड़ी घटनाओं का कोई डेटा नहीं है. हां, 'एंटी-नेशनल एलिमेंट्स' से हुए नुकसान के आंकड़ों को इस रिपोर्ट में ज़रूर शामिल किया गया है. एक्सपर्ट्स को इस बात का मलाल है कि आंकड़े देर से ज़रूर आए लेकिन दुरुस्त नहीं आए. इस पॉइंट को समझने के लिए इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे फॉर्मर IPS ऑफिसर यशोवर्धन आज़ाद से जो बताएंगे कि NCRB की इस रिपोर्ट के डिटेल्ड न होने की वजह क्या हो सकती है ? और सुनेंगे उत्तर प्रदेश के फॉर्मर डीजीपी विक्रम सिंह को, जो बता रहे हैं कि इस रिपोर्ट में लिंचिंग से हुई मौतों का डेटा न होने का क्या मतलब है ?
आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में इसी पर बात करेंगे.