पॉडकास्ट | लॉकडाउन हटाने से पहले इन बड़े हॉटस्पॉट पर रहेगी नजर
Big Story HindiApril 06, 2020
160
00:10:5210 MB

पॉडकास्ट | लॉकडाउन हटाने से पहले इन बड़े हॉटस्पॉट पर रहेगी नजर

कोरोनावायरस के संक्रमण जिन इलाको से ज़्यादा रिपोर्ट किए जाते हैं, उन जगहों को हॉटस्पॉट करार देते हुए सरकार वहां कड़ी निगरानी बना देती हैं. वहां लक्षण दिखने पर लोगों का तुरंत टेस्ट किया जाता है और जरूरत पड़ने पर क्वॉरंटीन भी करते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोनावायरस केसेस लगभग हर 4.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं, ये दर 7.4 दिनों की होती अगर तब्लीगी जमात का इज्तेमा पिछले महीने दिल्ली में नहीं हुआ होता. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वायरस के कम्युनिटी ट्रांस्मिशन का अभी तक कोई सबूत नहीं है, लेकिन ख़ास एहतियात के तौर पर मंत्रालय ने देश में 20 मौजूदा और 22 संभावित हॉटस्पोट्स की पहचान की है.

अब ये बड़े हॉटस्पॉट्स कौन कौन से हैं? 14 अप्रैल के बाद इन हॉटस्पॉट्स का क्या होगा? और क्या लॉकडाउन ख़त्म होने तक, यानी अब से लेकर एक हफ्ते के बाद में क्या भारत संक्रमण की चेन को तोड़ पाएगा? यही सब जानेंगे आज के इस पॉडकास्ट में.

एडिटर : मुकेश बौड़ाई 
प्रोड्यूसर : फबेहा सय्यद