त्यौहारों ने दस्तक देनी शुरु कर दी है. बाजार सजने के लिए तैयार है. लेकिन इकनॉमी में मंदी की खबरों के बाद सबको चिंता है क्या बाजार में वैसी ही रौनक रहेगी जैसी हर साल रहती है. कम से कम दुनिया में चमक बिखेरने वाली भारत की डायमंड इंडस्ट्री को तो ऐसा ही लगता है. इंडस्ट्री में कारोबारी परेशान है उनकी कमाई घट रही है. एक्सपोर्ट कम हो रहा है. कारीगरों की नौकरियां जा रही हैं. हालत ये है कि डायमंड वर्कर्स की आत्महत्या की खबरें आने लगी हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices