पॉडकास्ट | क्या ईरान-अमेरिका तनाव तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है ?
Big Story HindiJanuary 08, 2020
97
00:08:588.25 MB

पॉडकास्ट | क्या ईरान-अमेरिका तनाव तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है ?

3 जनवरी को अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर airstrike कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था. सुलेमानी ईरान के लिए कितने अहम थे कि उनके उनके जनाजे में शामिल होने के लिए देशभर से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन इस जनाजे में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. जनरल कासिम सुलेमानी का क़द ईरान के पावर-स्ट्रक्चर में कितना बड़ा था इस पर पॉडकास्ट में आगे बात करेंगे लेकिन पहले बता दें कि इराक में बुधवार की सुबह अल असद एयरबेस पर कम से कम 10 रॉकेटों से हमले किए गए. ये वो एयरबेस है जहां कई अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

इस पूरे केस से ईरान और अमेरिका के रिश्ते में तल्खी और बढ़ गई है. इसके बाद से ही मिडिल ईस्ट में युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. इसी पर आज पॉडकास्ट में आगे बात करेंगे आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के एसोसिएट फेलो कबीर तनेजा से. अगर ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध होता है तो क्या क्या दांव पर लग सकता है?

सुपरवाइजिंग एडिटर: मुकेश बौड़ाई