पॉडकास्ट | क्या बढ़ती महंगाई अर्थव्यवस्था पे रेड अलर्ट है?
Big Story HindiJanuary 14, 2020
101
00:10:5410.05 MB

पॉडकास्ट | क्या बढ़ती महंगाई अर्थव्यवस्था पे रेड अलर्ट है?

जरा अपने आसपास देखिए - रेस्टोरेंट में जाइए, सब्जी खरीदने जाइए, खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई हैं. खाने पीने की चीजें ही नहीं घूमने जा रहे हैं तो वो भी महंगाई की मार झेल रहा है. डीजल पेट्रोल के दामों में भी आग लगी हुई है. अब इसके पीछे तो कारण बताया जा सकता है कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के कारण ऐसा हुआ है. अगर दोनों देशों के बीच ऐसा ही आगे चलता रहा तो फ्यूल और महंगा होगा और फिर महंगाई की मार और चोट देगी.

अब आप के ज़हन में सवाल होंगे कि आम आदमी के सामने इससे क्या दिक्कतें पैदा हो चुकी हैं और क्या आने वाली हैं? सवाल ये भी है कि महंगाई बढ़ती जा रही है और हमारी सरकार क्या कर ही है. सरकार ने आखिर इसे इतना बढ़ने कैसे दिया? आपके जहन में ये भी सवाल होगा कि ये जो स्थिति है वो आगे और खराब होगी या इसे सुधार लिया जाएगा? अगर सुधार भी लिया जाए तो इसमें कितना वक्त लगेगा?

आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में इन्ही सवालों के जवाब जानेंगे द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से.

सुपवाइजिंग एडिटर: अभय सिंह