28 अक्टूबर की शाम को, साइबर हमलों को वैरिफाई करने और ट्रैक करने से जुड़ी रिपोर्ट्स छापने वाली एक इंडिपेंडेंट वेबसाइट VirusTotal.com की एक रिपोर्ट का लिंक ट्विटर पर पोस्ट किया गया. ट्वीट में कहा गया कि VirusTotal के आकलन में 'DTRACK' नाम का मैलवेयर पाया गया था. साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्काई ने 23 सितंबर को एक प्रेस रिलीज में कहा था कि उन्होंने "इंडियन फाइेंनिशियल इंस्टीट्यूशंस और रिसर्च सेंटर्स में 'Dtrack' की खोज की थी.
आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में द क्विंट के पत्रकार वकाशा सचदेव और सुशोभन सरकार बतायंगे के ये मैलवेयर अटैक क्या है? ये अटैक कितना बड़ा था और इससे कितना नुकसान हो सकता था ?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices