पॉडकास्ट | कोरोना वायरस ने 1.10 करोड़ लोगों को बनाया बंधक, भारत को कितना डर?
Big Story HindiJanuary 23, 2020
108
00:08:187.64 MB

पॉडकास्ट | कोरोना वायरस ने 1.10 करोड़ लोगों को बनाया बंधक, भारत को कितना डर?

चाइना के वुहान शहर में जानलेवा वाइरस कोरोना के फैलने की वजह से मानो पूरा का पूरा शहर एक क्वारंटीन जोन में तब्दील हो गया हो. इस पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने तक चीन में कोरोना वायरस 17 लोगों की जान ले चुका है. 23 जनवरी को अथॉरिटीज ने बताया कि 570 से भी ज़्यादा लोग इस इस वाइरस से इन्फेक्ट हुए हैं.

एक करोड़ दस लाख की आबादी वाले इस शहर को बंद कर दिया गया है. शहर से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया। शहर में चलने वाली बसेस, सबवे को बंद कर दिया। वुहान की अथॉरिटीज ने नोटिस जारी किया है की लोग घरों से तभी निकलें जब तक कोई बोहोत ही ज़रूरी काम न हो.

आज बिग स्टोरी में जानेंगे प्रिंसटन एन्वाइरॉनमेंटल इंस्टीट्यूट के लेक्चरर रामनन लष्मीनारायण से के पिछले कई सालो में एबोला, स्वाइन फ्लू, निपा वाइरस और अब कोरोनावायरस जैसे विषाणु के प्रकोप की वजह क्या है? और इंडिया में हमें इसे लेकर कितना परेशान होना चाहिए?