पवार को आज की राजनीति का सबसे बड़ा पावर ब्रोकर कहा जाए तो अजीब नहीं होगा. उन्होंने 1999 में कांग्रेस का दामन छोड़कर अपनी नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई थी. लेकिन 2004 में बनी यूपीए सरकार में ना सिर्फ वो शामिल हुए बल्कि 10 साल तक अहम भूमिका में रहे.
Download ⬇️ the Bingepods app on Google Play Store and App Store. Free! 📱