पॉडकास्ट | JNU के V-C के होते क्यों हुई JNU में हिंसा ?
Big Story HindiJanuary 07, 2020
96
00:12:2511.41 MB

पॉडकास्ट | JNU के V-C के होते क्यों हुई JNU में हिंसा ?

जेएनयू में हुई हिंसा सुर्ख़ियों में है, और साथ ही सुर्ख़ियों में हैं JNU के वॉइस चांसलर एम जगदीश कुमार जिन्हें लेकर JNU स्टूडेंट्स यूनियन जिनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. क्यूंकि VC के होते हुए भी अगर कॉलेज के छात्रों को कैंपस में घुसकर एक गुंडों भीड़ मारपीट कर चली जाए, तो छात्रों की सुरक्षा का ज़िम्मेदार कौन है?

जेएनयू कैंपस में हिंसा भड़कने के बाद JNU स्टूडेंट्स यूनियन छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया. JNU स्टूडेंट्स यूनियन का आरोप है कि जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के सवालों के जवाब देने की बारी आती है तो VC जगदीश कुमार भाग जाते हैं, और फिर ऐसी स्थिति सामने आती है जिससे JNU का नाम ख़राब होता है. JNUSU ने डिमांड की है कि या तो VC खुद इस्तीफ़ा दें, या फिर HRD मिनिस्ट्री उन्हें हटाए।

2016 के सेडिशन कंट्रोवर्सी से लेकर JNU छात्र नजीब अहमद के ग़ायब हो जाने तक. कॉलेज की हॉस्टल फीस के बढ़ाए जाने से लेकर, 5 जनवरी को कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट तक, वाईस चांसलर के होते हुए JNU में इतना सब हो चुका है. तो आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में JNU के वाईस चांसलर के विवादित कार्यकाल पर नजर डालेंगे.

सुपरवाइजिंग एडिटर: मुकेश बौड़ाई