पॉडकास्ट | चौथे लॉकडाउन में छूट मिलना शुरू, राज्यों ने लिए कई फैसले
Big Story HindiMay 18, 2020
190
00:11:3710.67 MB

पॉडकास्ट | चौथे लॉकडाउन में छूट मिलना शुरू, राज्यों ने लिए कई फैसले

लॉकडाउन 4.0 शुरू हो चुका है, लेकिन ये चौथा लॉकडाउन थोड़ा अलग है. इसमें पहले की तरह हर चीज पर पूरी पाबंदी नहीं है. तीसरे लॉकडाउन से ही कई चीजों में छूट मिलनी शुरू हो चुकी थी. अपने 13 मई के वीडियो सम्बोधन में खुद पीएम मोदी ने कहा था कि चौथा लॉकडाउन अलग रंग रूप का होगा और इसके नियम भी अलग होंगे. 

नए रंग-रूप के लॉकडाउन 4 के बारे में केंद्र की तरफ से गाइडलाइन जारी कर साफ कर दिया गया कि कुछ चीजें नहीं खोली जा सकती हैं. वहीं बाकी के अधिकार पहली बार राज्यों को दे दिए गए. जिसके बाद देश के कई राज्यों में नियमो में रियायत मिलनी भी शुरू हो चुकी है.

लॉकडाउन 4.0 से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारी आज आप को इस पॉडकास्ट में हम बतायेंगे.