पॉडकास्ट: बढ़े चालान के खिलाफ चक्का जाम, परेशान हुई दिल्ली की अवाम
Big Story HindiSeptember 19, 2019
22
00:08:317.85 MB

पॉडकास्ट: बढ़े चालान के खिलाफ चक्का जाम, परेशान हुई दिल्ली की अवाम

दिल्ली में नए मोटर-व्हीकल एक्ट का विरोध करते हुए ट्रक, बस और ऑटो रिक्शा चलाने वाले 19 सितंबर को हड़ताल पे रहे. जहां ऑफिस जाने वाला आम इंसान परेशान रहा. हड़ताल के कारण कई स्कूलों को भी बंद करना पड़ा

दिल्ली-NCR में 19 सितंबर को यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (UFTA) ने मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के विरोध में हड़ताल की. यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी कि (UFTA) एक ऐसी अम्ब्रेला यूनिट है जिसमें क़रीब 41 ट्रांसपोर्ट अस्सोसिएशन्स आती हैं. यूनियन का दावा है कि एक तो आर्थिक मंदी के कारण ट्रांसपोर्ट का सेक्टर प्रभावित था, ऊपर से ये भारी भरकम चालान कटने शुरू हो गए, तो इस सबकी वजह से इनका ऑपरेट करना मुश्किल हो गया है.

आज की बिग स्टोरी हिंदी में बात करेंगे बस,ऑटो और ट्रक्स की हड़ताल पर.