पॉडकास्ट | आतंकियों के साथ पकडे जाने वाले देवेंदर सिंह हैं कौन?
Big Story HindiJanuary 13, 2020
100
00:14:0512.94 MB

पॉडकास्ट | आतंकियों के साथ पकडे जाने वाले देवेंदर सिंह हैं कौन?

ऑफिसर्स कह रहे हैं देविंदर सिंह को जब अरेस्ट किया गया था तो वो मिलिटेंट्स के साथ गाड़ी में थे, इसीलिए उनके साथ वैसा ही ट्रीटमेंट किया जाएगा जैसा बाक़ी तीनो के साथ होगा. ये पहली बार नहीं है जब देविंदर सिंह किसी कंट्रोवर्सी से घिरे हैं. इससे पहले संसद हमले के मामले में फांसी पर चढ़ाए गए अफजल गुरु ने 2013 की अपनी एक चिट्ठी में लिखा था कि सिंह ने ही उसे संसद हमले के सह आरोपी ‘‘मोहम्मद’’ को साथ लेकर ‘‘दिल्ली जाने और उसके लिए मकान किराए पर लेने और कार खरीदने को कहा था.’’ उस वक्त सिंह विशेष अभियान समूह में डीएसपी थे.

अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त सिंह पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत नहीं मिले, लेकिन आतंकवादियों को लेकर जाते हुए हुई उनकी गिरफ्तारी ने गुरु द्वारा उठाए गए सवालों और लगाए गए आरोपों को फिर से जिंदा कर दिया है. मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें सिंह की भूमिका पर आश्चर्य जताते हुए कहा है कि सभी जांचकर्ताओं की जबान पर एक ही सवाल है, ‘‘आप ऐसा कैसे कर सकते हो.

आज बिग स्टोरी में देविंदर सिंह ही के बारे में जानेंगे सीनियर जर्नलिस्ट अहमद अली फैय्याज से, और साथ ही बात करेंगे फॉर्मर जर्नलिस्ट सिद्धार्थ गौतम से जिन्होंने देविंदर सिंह पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया था.

सुपरवाइजिंग एडिटर - अक्षय प्रताप सिंह