पॉडकास्ट | 370 हटने के 1 महीने बाद भी कश्मीर में नजरबंद ‘कश्मीर’
Big Story HindiSeptember 05, 2019
12
00:17:2816.03 MB

पॉडकास्ट | 370 हटने के 1 महीने बाद भी कश्मीर में नजरबंद ‘कश्मीर’

कश्मीर का स्पेशल स्टेटस यानी आर्टिकल 370 हटे हुए पूरा एक महीना हो गया है. बीते 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान किया था. पार्लियामेंट में उस दिन बीजेपी सरकार ने एक और बिल पेश किया, जिसमें जम्मू और कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का प्रस्ताव था. जम्मू-कश्मीर दोनों को असेंबली के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, जबकि लद्दाख को बिना असेंबली के. लेकिन दोनों की सूरतों में जम्मू-कश्मीर और लद्धाख को सीधे सेंट्रल गवर्मेंट के अंडर लेने का प्रस्ताव था.

तब से लेकर अब तक कश्मीर में हर तरफ फोर्स तैनात है, मोबाइल सर्विसेज लगभग बंद की हुई हैं, और कश्मीर में विपक्ष के लीडर्स को या तो हाउस अरेस्ट में रखा हुआ है, या फिर हिरासत में.

ये आर्टिकल 370 है क्या और इसके हटाए जाने के बाद से कश्मीर की अवाम किस हालात में है? बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए उन कश्मीरियों का हाल, जो कश्मीर में पिछले एक महीने से नजरबंद हैं.