निसर्ग चक्रवात: बे-वक़्त तूफ़ान क्या बन जाएंगे ‘न्यू नार्मल’?
Big Story HindiJune 03, 2020
202
00:11:2110.44 MB

निसर्ग चक्रवात: बे-वक़्त तूफ़ान क्या बन जाएंगे ‘न्यू नार्मल’?

बंगाल और ओडिशा में आए Amphan तूफ़ान को हफ्ताभर ही गुज़रा था की अरबियन सी से उठे निसर्ग साइक्लोन ने महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के होश उड़ा दिए. ये तूफ़ान 3 जून को दोपहर 1 बजे के करीब महाराष्ट्र के अलीबाग के तट पे टकराया, चारों तरफ अमपन तूफ़ान जैसा ही मंज़र दिखा. हालांकि इस पॉडकास्ट के रिकॉर्ड होने तक संपति के नुकसान की खबर तो है लेकिन शुक्र है कि जान के नुकसान की खबर नहीं है. निसर्ग की वजह से महाराष्ट और गुजरात के अलावा, दमन और दिउ, दादरा और नगर हवेली, को हाई अलर्ट पर रख दिया गया था क्यूंकि ये सारे यूनियन टेरिटरीज भी इस तूफ़ान के रस्ते में आते हैं. लेकिन महाराष्ट्र में इसका ज़्यादा असर देखने को मिला.

कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट महाराष्ट्र तूफ़ान का भी हॉटस्पॉट बन गया. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन का बनना और पूर्वी तटीय क्षेत्रों जैसे पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से टकराना अकसर सुनने में आता है. लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के पास तटीय क्षेत्रों में ऐसा क्या बदलाव हुआ है कि अब यहां भी चक्रवातीय तूफान आ रहा है. इस की वजह एक्सपर्ट्स से जानेंगे आज बिग स्टोरी में.