अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसफर होने की संभावना से इनकार करता आया है. ये कहा जा रहा है कि भारत अभी तक इस महामारी की स्टेज 3 में नहीं पहुंचा है, लेकिन इस हफ्ते के शुरू होते ही दिल्ली से Covid -19 के 25 नए मामले सामने आए. जिनमें से 18 निजामुद्दीन वेस्ट से हैं और 18 में से 6 लोगों ने निजामुद्दीन में मार्च की शुरुआत में हुई तब्लीग़ी जमात के सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
इसी तब्लीग़ी जमात में पहुंचे 5 लोगों की मौत तेलंगाना में हो गई है. ये जानकारी तेलंगाना सीएम ऑफिस ने दी है. सीएम ऑफिस के हवाले से कहा गया है कि मरकज गए कुछ लोगों में कोविड-19 का संक्रमण हुआ है.
निजामुद्दीन तब्लीग़ी जमात कैसे बन गया कोरोनावायरस का मरकज़ यानी केंद्र? दिल्ली से जमाती दक्षिण भारत में कहाँ कहाँ गए? यही बताएंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
स्क्रिप्ट एडिटर : मुकेश बौड़ाई
प्रोड्यूसर : फबेहा सय्यद
प्रोड्यूसर : फबेहा सय्यद