महाराष्ट्र में 9 नवंबर तक नहीं बनी सरकार, तो क्या होंगे विकल्प?
Big Story HindiNovember 07, 201900:15:35

महाराष्ट्र में 9 नवंबर तक नहीं बनी सरकार, तो क्या होंगे विकल्प?

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं और इसी वजह से सरकार गठन पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन अब टाल-मटोली से काम नहीं चल सकता, क्यूंकि अगर अगले दो दिनों में यानी 10 नवंबर तक कोई फैसला नहीं लिया गया, या किसी भी पार्टी ने सरकर बनाने का दावा पेश नहीं किया तो महाराष्ट्र में प्रेजिडेंट रूल लागू हो सकता है. तो महाराष्ट्र में काफी कुछ चल रहा है - एक तरफ शिवसेना ने अपने विधायकों के साथ आज 7 नवंबर को बैठक की , दूसरी तरफ बीजेपी के नेता राजपाल से मिलने पहुंचे. लेकिन महाराष्ट्र में अगर बीजेपी-शिवसेना अब भी सरकार बनाने पर कोई फैसला नहीं ले पाई, तो आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में क्या हो सकता है. इसी पर सुनिए द क्विंट के ईश्वर रंजना और आदित्य मेनन के साथ ख़ास बातचीत आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं और इसी वजह से सरकार गठन पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन अब टाल-मटोली से काम नहीं चल सकता, क्यूंकि अगर अगले दो दिनों में यानी 10 नवंबर तक कोई फैसला नहीं लिया गया, या किसी भी पार्टी ने सरकर बनाने का दावा पेश नहीं किया तो महाराष्ट्र में प्रेजिडेंट रूल लागू हो सकता है. तो महाराष्ट्र में काफी कुछ चल रहा है - एक तरफ शिवसेना ने अपने विधायकों के साथ आज 7 नवंबर को बैठक की , दूसरी तरफ बीजेपी के नेता राजपाल से मिलने पहुंचे. लेकिन महाराष्ट्र में अगर बीजेपी-शिवसेना अब भी सरकार बनाने पर कोई फैसला नहीं ले पाई, तो आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में क्या हो सकता है.
इसी पर सुनिए द क्विंट के ईश्वर रंजना और आदित्य मेनन के साथ ख़ास बातचीत आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices