LSR की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी सुसाइड केस और चरमराते एजुकेशन सिस्टम पर उठते सवाल
Big Story HindiNovember 17, 2020
320
00:16:2215.04 MB

LSR की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी सुसाइड केस और चरमराते एजुकेशन सिस्टम पर उठते सवाल

अब तक नवंबर महीने में भारत में बिहार चुनाव ने और दुनिया भर में अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की खबरों ने हेडलाइन बनाई हैं. लेकिन इन ख़बरों के बीच एक खबर है जो दब गई है. ये खबर है तेलंगाना में दिल्ली के LSR कॉलेज स्टूडेंट की सुसाइड से मौत. 19 साल की होनहार छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपने परिवार के ऊपर पड़े आर्थिक संकट को ही अपने कदम के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. ऐश्वर्या को स्कालरशिप मिला करती थी, लेकिन महामारी की वजह से स्कालरशिप के पैसे भी नहीं आ रहे थे, यहां तक कि ऑनलाइन क्लासेस के लिए सेकंड हैंड लैपटॉप तक लेने के भी पैसे ऐश्वर्या के परिवार के पास नहीं थे. और इन तमाम परिस्थितियों ने आखिरकार एक सेकेंड ईयर स्टूडेंट की जान ले ली.

महामारी की वजह से आए आर्थिक संकट और बढ़ते जा रहे मानसिक तनाव की ये दास्तान सिर्फ ऐश्वर्या की ही नहीं बल्कि भारत के सैंकड़ो छात्रों की है. जब देश में इतनी सामाजिक असमानता और डिजिटल डिवाइड हैं, तो ऐसे में भारत आत्मनिर्भर कैसे बन पायेगा? आज पॉडकास्ट में बात, इसी पर.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज