लॉकडाउन- किसने कितनी घुमाई ताले की चाबी, जानिए हर राज्य का हाल
Big Story HindiJune 01, 2020
200
00:18:0616.63 MB

लॉकडाउन- किसने कितनी घुमाई ताले की चाबी, जानिए हर राज्य का हाल

पिछले कई हफ्तों से चले आ रहे लॉकडाउन का ताला अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. जून के महीने में लगभग सब कुछ खोलने की तैयारी है. सिर्फ उन इलाकों में जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं, यानी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया है. लेकिन बाकी की जगहों पर करीब-करीब सब कुछ खोल दिया गया है, या आने वाले हफ्तों में खोल दिया जाएगा. एक साथ देशभर में लॉकडाउन नहीं खोला जा सकता है, इसीलिए अब इसे अलग-अलग फेज में खोलने को कहा गया है. यानी हालात को देखते हुए बची हुई चीजों में छूट दी जाएगी.


भले ही आपको केंद्र की गाइडलाइन को लेकर जानकारी हो, लेकिन हम आपको ये भी बताएंगे कि आपकी राज्य सरकार ने किन चीजों में राहत देने का फैसला किया है.