लॉकडाउन के बीच कैसा रहा पहले दिन का हवाई सफर, क्या हुए बदलाव?
Big Story HindiMay 25, 2020
195
00:11:4310.75 MB

लॉकडाउन के बीच कैसा रहा पहले दिन का हवाई सफर, क्या हुए बदलाव?

लॉकडाउन 4 अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन देशभर में 25 मई से हवाई यात्रा शुरू हो गई है. फिलहाल एक तिहाई उड़ानों के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट्स को इजाजत दी गई है. जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट से यात्री हवाई सफर पर निकल रहे हैं. लेकिन अब कोरोना संकट के बीच हवाई यात्रा पहले जैसी तो बिल्कुल नहीं रही. कई सारे नियम कायदे हैं जिनका आपको खास खयाल रखना है तभी आप हवाई यात्रा कर पाएंगे अगर एक भी नियम तोड़ा या फिर भूले तो यात्रा कैंसिल होना लगभग तय है.

आज के पॉडकास्ट में हम आपको बताएंगे देश में 25 मई से शुरू हुए हवाई सफर के बारे में. जिन लोगों ने लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने बाद पहली बार हवाई सफर किया उनका क्या अनुभव रहा. एयरपोर्ट पर कैसी व्यवस्थाएं हैं. फ्लाइट के अंदर किन बातों का ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि यात्रा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने क्या गाइडलाइंस जारी की हैं.