लॉकडाउन 2.0 में 20 अप्रैल से छूट क्या पोंछ पाएगी किसानों के आंसू?
Big Story HindiApril 17, 2020
169
00:12:5511.89 MB

लॉकडाउन 2.0 में 20 अप्रैल से छूट क्या पोंछ पाएगी किसानों के आंसू?

देशभर में 14 अप्रैल के बाद अब दूसरा लॉकडाउन जारी है. जो 3 मई को खत्म होगा. लेकिन इससे पहले सरकार की तरफ से कुछ सेक्टर्स को राहत दी गई है. 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में कई सेक्टर्स को लॉकडाउन में भी छूट दी जाएगी. जो इकनॉमी को बूस्ट करने के लिए उठाया गया एक कदम है. एग्रीकल्चर से जुडी गतिविधियां इसमें शामिल की गई हैं ताकि किसानों की फसल बिक सके और मज़दूरों को काम और पैसा मिल सके.

लेकिन क्या ये सुविधाएं और राहत काफी हैं? 

क्विंट के साथ वाराणसी, सोनभद्र और भोपाल से किसानो ने अपनी परेशानियों को साझा किया है, आज पॉडकास्ट में सुनिए उनकी समस्याएं. साथ ही सरकार को इस नुक्सान की भरपाई करने के लिए क्या कदम उठाने की ज़रूरत है उस के बारे में आगे इस पॉडकास्ट में बतायंगे भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अजय वीर झाखड़.