Big Story HindiNovember 13, 2020
318
00:07:046.52 MB

कामरा पर अवमानना क्या SC की अर्नब के लिए नरमी का संकेत है?

कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट केस यानी अदालत की अवमानना का मामला. आपको प्रशांत भूषण का केस तो याद ही होगा? उन्होंने भारत के पिछले कुछ चीफ जस्टिस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट्स किये थे और फिर उन पर कंटेम्प्ट का केस चला था. लेकिन इस बार कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अवमानना का केस चलने वाला है.

कुणाल ने अर्नब गोस्वामी के अंतरिम बेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुछ ऐसे ट्वीट्स किए जिन पर कुछ लोगों को सख्त ऐतराज हुआ. कामरा ने अर्नब वाले फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट की निष्पक्षता को लेकर ट्वीट किए थे, जिन पर अब कंटेप्ट का केस चलने वाला है. बात सिर्फ कामरा अवमानना केस चलाने की नहीं है, बल्कि चर्चा ये भी हो रही है कि अर्नब गोस्वामी के केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट रुख नरम रहा है. जो कामरा ने अपने ट्वीट में जो बातें कही हैं, इसी तरह की बातें कुछ दूसरे एक्सपर्ट भी कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या वाकई में सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब के नरमी बरती है? समझने की कोशिश करेंगे आज इस पॉडकास्ट में.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज