हैदराबाद चुनावों में BJP का जोर, किसके लिए खतरे की घंटी?
Big Story HindiDecember 01, 2020
330
00:10:209.51 MB

हैदराबाद चुनावों में BJP का जोर, किसके लिए खतरे की घंटी?

बिहार के विधानसभा चुनावों में तमाम राजनीतिक दलों की जोर आजमाइश हम सबने देखी. लेकिन इन चुनावों के बाद अचानक हैदराबाद चर्चा में आ गया. हैदराबाद नगर निगम चुनावों में कुछ ऐसा दिखा जो शायद ही पहले किसी लोकल चुनाव में नजर आया हो. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनावों के लिए बीजेपी ने जिस तरीके से प्रचार किया वो काफी चौंकाने वाला था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर स्मृति ईरानी, ​​यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों ने इस चुनाव की गर्मी को और बढ़ा दिया. ओवैसी की एआईएमआईएम, रूलिंग पार्टी टीआरएस और बीजेपी के बीच खूब जुबानी जंग भी चली. लेकिन लोकल चुनाव में बीजेपी की इस एग्रेसिव बैटिंग को अब एक्सपर्ट पार्टी का मिशन साउथ बता रहे हैं.

आखिर एक नगर निगम चुनाव पर इतना जोर क्यों है? बीजेपी इस पर क्यों ज़ोर दे रही है, और राज्य की रूलिंग पार्टी, टीआरएस, के लिए ये इलेक्शन जीतना क्यों ज़रूरी है, उनके लिए दांव पर क्या लगा है? इस सब को आज इस पॉडकास्ट में आसान भाषा में समझेंगे.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज