गोहत्या को लेकर कर्नाटक में भी कानून, मानवाधिकारों का होगा उल्लंघन?
Big Story HindiDecember 10, 2020
337
00:09:218.59 MB

गोहत्या को लेकर कर्नाटक में भी कानून, मानवाधिकारों का होगा उल्लंघन?

गोहत्या को लेकर अब कर्नाटक की सरकार ने विधेयक पास किया है. जिसके बाद अब राज्य में गो हत्या पर पूरी तरह से बैन लग चुका है. वहीं अगर कोई अवैध तौर पर गाय की तस्करी या इधर-उधर ले जाता हुआ पाया गया तो उसे भी कड़ी सजा का प्रावधान है. बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने कर्नाटक मवेशी वध रोकथाम और संरक्षण बिल-2020 विधानसबा में पेश किया था. जिसके बाद इसे पास कर दिया गया. लेकिन इस बिल में जो लिखा है उसे कानूनी भाषा में कैसे समझें, और जानवरों को बचाने के लिए बनाया गया ये कानून कहीं किसी ह्यूमन राइट्स का तो उल्लंघन नहीं कर रहा?

आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में इस कानून के लीगल पहलुओं को तफ्सील से समझेंगे.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज