दिल्ली हिंसा: रिलीफ कैंप में मिल रही कितनी राहत और कितनी दिक्कत?
Big Story HindiMarch 09, 2020
140
00:19:3017.89 MB

दिल्ली हिंसा: रिलीफ कैंप में मिल रही कितनी राहत और कितनी दिक्कत?

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों में पुलिस ने 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और करीब 2300 से ज्यादा लोगों को या तो गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 200 लोग घायल भी हुए. वहीं आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब 50 मामले भी दर्ज किए गए हैं.

लेकिन जो लोग बेघर हुए हैं उनका क्या? दिल्ली दंगों में कई लोगों के घर और दुकानें जला दी गईं. बेघर हुए इन लोगों के लिए मुस्तफाबाद में ईदगाह के पास सरकारी राहत कैंप लगाया गया है. इस कैंप में करीब 800 लोग रह रहे हैं जिनके लिए वहां पर रहने और खाने पीने का इंतज़ाम किया गया है, इन कैम्प्स में कपड़े दिए जाने के अलावा मेडिकल और लीगल मदद भी मुहैय्या कराई जा रही है. लेकिन पिछले हफ्ते हुई बारिश की वजह से राहत शिविरों की हालत खराब हो गई है. लोगों के सोने के बिस्तर गीले हो चुके हैं और खाने का सामान भी भीग गया हैं. ऐसे में स्थानीय लोग और एनजीओ मिलकर इनकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं और खाने के सामान का इंतजाम कर रहे हैं.

इस पॉडकास्ट में जानेंगे कि दिल्ली में दंगों के बाद बने रिलीफ कैंप में लोग किस तरह रह रहे हैं, क्या क्या सुविधाएं हैं, क्या क्या तकलीफें हैं. और साथ ही बात करेंगे क्विंट की अस्मिता नंदी से जिन्होंने इन कैम्प्स से ग्राउंड रिपोर्ट की हैं.

एडिटर: मुकेश बौड़ाई 
साउंड डिज़ाइन, प्रोड्यूसर और होस्ट: फबेहा सय्यद