शाहजहांपुर के एक कॉलेज में वकालत की पढ़ाई कर रही स्टूडेंट ने 23 अगस्त, शुक्रवार की रात फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की. वीडियो में बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर 'कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद' करने जैसा गंभीर आरोप लगा रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद से ही, वो स्टूडेंट जिसने चिन्मयानन्द पर आरोप लगाया वो लापता है.
बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए वो कौनसे सबूत है चिन्मयानन्द के खिलाफ जिनकी बात वीडियो में हुई है ? कौन हैं चिन्मयानन्द? और क्या है ये पूरी कहानी?