बिग स्टोरी पॉडकास्ट: क्या है कुलभूषण जाधव केस
Big Story HindiSeptember 02, 2019
9
00:13:3212.43 MB

बिग स्टोरी पॉडकास्ट: क्या है कुलभूषण जाधव केस

पाकिस्तान की जेल में तीन साल से क़ैद कुलभूषण जाधव से इंडिया के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया मिल पाए. पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव और भारतीय अधिकारी के बीच मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि आज की मुलाकात से लगा कि कुलभूषण जाधव काफी दवाब में हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा लग रहा है कुलभूषण पर पाकिस्तान के झूठे दावों को मानने का बहुत ज्यादा दवाब है. उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस साल 17 जुलाई को, नीदरलैंड के हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने न सिर्फ ये फैसला सुनाया कि जासूसी के आरोप में तीन साल से पाकिस्तान में क़ैद कुलभूषण जाधव को फिलहाल फांसी नहीं दी जाएगी, बल्कि साफ तौर पर ये भी कहा, कि जाधव की गिरफ़्तारी में पाकिस्तान ने विएना कन्वेंशन का उलंघन किया है. 
बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए के क्या है कुलभूषण जाधव केस