बिग स्टोरी पॉडकास्ट | हिंदी हैं हम, वतन है गुलिस्तां हमारा
Big Story HindiSeptember 17, 201900:12:20

बिग स्टोरी पॉडकास्ट | हिंदी हैं हम, वतन है गुलिस्तां हमारा

14 सितम्बर, हिंदी दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि हिंदी एकलौती ऐसी भाषा है जो देश को जोड़ सकती है. अमित शाह की इस ट्वीट पर एक जवाबी वीडियो बना कर, एक्टर और MNM पार्टी के चीफ, कमल हासन ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पब्लिश किया जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें तमिलियन होने पर फक्र है. उस वीडियो में हासन कह रहे हैं कि किसी शाह, सुल्तान, या सम्राट को उस वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए. हम सभी भाषाओं की इज़्ज़त करते हैं, लेकिन हमारी मातृभाषा तमिल ही है और हमेशा रहेग. आज बिग स्टोरी हिंदी में हिंदी इम्पोसिशन से जुड़े इतिहास और विवाद पर बात करेंगे. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
14 सितम्बर, हिंदी दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि हिंदी एकलौती ऐसी भाषा है जो देश को जोड़ सकती है. 

अमित शाह की इस ट्वीट पर एक जवाबी वीडियो बना कर, एक्टर और MNM पार्टी के चीफ, कमल हासन ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पब्लिश किया जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें तमिलियन होने पर फक्र है. उस वीडियो में हासन कह रहे हैं कि किसी शाह, सुल्तान, या सम्राट को उस वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए.
हम सभी भाषाओं की इज़्ज़त करते हैं, लेकिन हमारी मातृभाषा तमिल ही है और हमेशा रहेग.
आज बिग स्टोरी हिंदी में हिंदी इम्पोसिशन से जुड़े इतिहास और विवाद पर बात करेंगे.

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices