भुखमरी के आंकड़े डराते क्यों हैं? आखिर क्यों पीछे रह जाता है अपना देश?
Big Story HindiOctober 17, 2019
41
00:09:088.39 MB

भुखमरी के आंकड़े डराते क्यों हैं? आखिर क्यों पीछे रह जाता है अपना देश?

वर्ल्ड हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग है 102. पाकिस्तान 94 वें नंबर पर है, बांग्लादेश 88वें, नेपाल 73वें और श्रीलंका 66वें नंबर पर है. मतलब ये है कि ये देश भी भूख को मिटाने में हमसे आगे हैं. भूखमरी को दूर करने के लिए यहां की जाने वाली कोशिशें हमसे बेहतर हैं.

भारत ब्रिक्स देशों में भी सबसे नीचे है. साल 2010 में भारत इसी लिस्ट में 95वें स्थान पर था. 2015 में उसकी रैंकिंग सुधरी और वह 93वें पायदान पर आया. लेकिन ताजा रैकिंग बताती है कि भारत में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ी है जिन्हें पेट भर और पर्याप्त पोषण वाला खाना नहीं मिल पा रहा.

आखिर हम रैंकिंग में नीचे क्यों गिरते जा रहे हैं? इन सवालों के जवाब एक्सपर्ट्स से बात करके आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में देने की कोशिश की है.