भारत का 'वुहान' बना मुंबई आखिर बेड्स की किल्लत से क्यों जूझ रहा है?
Big Story HindiJune 10, 2020
207
00:12:2211.37 MB

भारत का 'वुहान' बना मुंबई आखिर बेड्स की किल्लत से क्यों जूझ रहा है?

भारत, कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा मामलों के साथ दुनिया भर में सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों की सूची में 5वे नंबर पर आ चुका है. और देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कंफर्म केस का आंकड़ा 90 हजार पार कर चुका है. वहीं मुंबई, कोरोना के 51 हजार से ज्यादा कनफर्म्ड मामलो के साथ चीन के वुहान शहर से भी आगे जा चुका है. महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं, वहीं करीब 100 लोगों की रोजाना मौत भी हो रही है. बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. राज्य में 10 फीसदी स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों पर आने से लंबा ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया, बस स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. यानी सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियाँ लगातार उड़ रही हैं.

जाहिर है मुंबई के हालात खराब हैं और अब बद से बदतर बनते जा रहे हैं क्यूंकि लगातार बीमार पड़ते लोगों के लिए सरकारी हॉस्पिटल बेड्स कम पड़ रहे हैं निजी अस्पताल ठग रहे हैं. आज पॉडकास्ट में महाराष्ट्र में बढ़ते मामलो के बीच कम होते पब्लिक और प्राइवेट हॉस्पिटल में बेड्स के बारे में बात करेंगे.