Big Story HindiOctober 28, 2020
306
00:10:029.22 MB

भारत-अमेरिका के बीच हुई BECA डील की ये टाइमिंग क्यों अहम है?

भारत अमेरिका के बीच BECA एग्रीमेंट साइन हो चुका है. लेकिन दोनों देशों के बीच इससे पहले तीन डिफेन्स पैक्ट्स साइन हो चुके हैं. 2002 में जनरल सिक्योरिटी ऑफ मिलिट्री इंफॉर्मेशन एग्रीमेंट हुआ. उसके बाद 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट यानी LEMOA साइन हुआ. 2018 में कम्युनिकेशंस कम्पेटिबिलिटी एंड सेक्युटिट्य एग्रीमेंट यानी COMCASA साइन हुआ. और अब इस में BECA भी जोड़ लें तो ये कुल मिला कर चार एग्रीमेंट्स हैं जो भारत और यूएस के बीच सेक्युरिटी को लेकर साइन हो चुके हैं.

इन रक्षा सम्बंधित करारों को देखते हुए एक सवाल ये उठता है कि क्या इस सब को भारत और यूएस के बीच रिश्ते मजबूत होने के तौर पर, या किसी माइलस्टोन के तौर पर देखा जा सकता है? जवाब है नहीं. वो इसलिए क्यूंकि भारत-अमेरिका के बीच हुई इस बैठक की टाइमिंग ही इस बैठक की सबसे एहम बात है. कैसे? इस पर सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
न्यूज़ एडिटर: अभय कुमार सिंह
वॉइस ओवर: वैभव पालिनिटकर और नमन मिश्र
म्यूजिक:
बिग बैंग फज