अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों तक कुछ भी कह पाना काफी मु्श्किल होता है, इस बार भी सभी की निगाहें इस पर हैं कि अमेरिका जैसी सुपरपावर का अगला राष्ट्रपति कौन बनने जा रहा है? अब से कुछ ही देर में ये पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले जो बाइडेन के पक्ष में सभी ओपनियन पोल नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार ट्रंप को सत्ता गंवानी पड़ सकती है. लेकिन कोई भी पूरे दावे के साथ इस बात को कहने या फिर मानने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि पिछले चुनाव में भी जब हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में सब कुछ नजर आ रहा था तो बाजी ट्रंप जीतकर ले गए थे.
तो ऐसा क्या है अमेरिका के चुनाव में जो वोटिंग में लगभग पिछड़ने के बाद भी आखिर में राष्ट्रपति के पद तक पहुंच जाता है. डोनाल्ड ट्रम्प तो ये बात कह ही चुके हैं कि अगर वो हार गए तो ट्रांसफर ऑफ़ पावर के लिए नहीं मानेंगे. चुनाव में धांदले बाज़ी को वजह बना कर अगर ट्रम्प ने अपनी गद्दी ही न छोड़ी, तो क्या होगा? क्या अमेरिका के चुनाव में वाक़ई धांदले बाजी की गुंजाइश है? क्या बूथ कैप्चरिंग, वोटर सप्रेशन जैसी बातें यूएस में भी हो सकती हैं? ऐसे ही सवालों पर आज पॉडकास्ट में बात करेंगे.
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज